It is becoming difficult to get Aadhar card made

घंटाघर ​स्थित मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए इंतजार करते लोग।
– फोटो : संवाद

रायबरेली। आधार कार्ड के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। सुबह से ही बैंकों और डाकघर के बाहर लाइन लग रही है। अप्रैल से मई तक की तिथि मिल रही है। शहर में भी आधार कार्ड बनवाने और संशोधन को लेकर लोगों को मुख्य डाकघर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कई लोग दो दिन से डाकघर आ रहे हैं तो कई सारे काम छोड़कर लाइन में लगने को मजबूर हैं।

Trending Videos

शहर में मुख्य डाकघर के बाहर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से आधार को लेकर लोगों की लाइन लग गई। घना कोहरे में भी लाइन बढ़ती रही। लोग आधार कार्ड में संशोधन और नए आधार नंबर को लेकर परेशान रहे। मुख्य डाकघर में हर दिन 350 से 400 आधार कार्ड बनाए जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन भीड़ में मौजूद लोगों की संख्या बता रही है कि आधार को लेकर कितनी अधिक दिक्कत है।

डाकघर में लाइन लगाए अरुण कुमार ने बताया कि सुबह से लाइन लगाकर खड़े हैं। टोकन मिला है। इसी तरह शिव शंकर का कहना था कि दो दिन से दौड़ रहे हैं, लेकिन आधार कार्ड नहीं बना है। शहर के मुख्य डाकघर में रायबरेली के साथ अमेठी के लोग भी आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं।

डाक अधीक्षक अजय कुमार अस्थाना का कहना है कि डाकघर में हर दिन 350 से 400 आधार कार्ड बन रहे हैं। व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं। काउंटर की संख्या भी अधिक की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *