
रिपोर्ट अंकित गुप्ता
(उरईजालौन) उरई: जनपद जालौन में जहां एक ओर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश के बालू खनन चोरों पर अंकुश लगाये के लिए कड़ा कदम उठाये जाने के निर्देश जारी कर रही है। इसके बावजूद बालू खनन चोर मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर अवैध खनन करने में जुटे दिखाई दे रहे है।
सूत्रों की अगर मानें तो जनपद के अंदर अवैध बालू खनन करने मामले में चर्चित रहे सुधीर गुप्ता जो हेमंतपुरा खंड-2 में अवैध बालू खनन करने में जुटे हुए है। सूत्रों की अगर मानें तो भोले-भाले किसानों के खेतों से जबरन अवैध बालू खनन कर रहे है जो कि न्याय संगति नहीं है।इसके अलावा सूत्र तो यहां तक भी बताते है कि बेतवा नदी से सटे हुए सिकरी ब्यास पर भी अवैध बालू खनन करने का काम कर रहे है साथ ही बालू भरे ट्रकों को निकालने के लिए बालू खनन चोर सुधार गुप्ता अस्थाई अवैध पुल भी बना रखा है।सूत्र तो यहां तक बताते है कि बालू खनन चोर सुधार गुप्ता सैदनगर के रहने वाले विजय गुप्ता के नजदीकी रिश्तेदार भी बताये जाते है।यही कारण है कि वह बेतवा का सीना चीर कर लाल सोना लूटकर अपनी तिजोरी भरने का काम कर रहे दबंग बालू चोर। इसके बाद भी प्रशासन ऐसे दबंग चोरों पर कार्यवाही करने से कतराता हुआ देखा जा रहा है।