
झांसी में मंगलवार दोपहर सदर बाजार के कचहरी चौराहा स्थित रेडीमेड कपड़ों के एक शोरूम में एसी के आउटडोर यूनिट में शार्ट सर्किट होने से आग भड़क उठी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की चपेट में आने से शोरूम में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया, हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।