{“_id”:”684858a7b333aa6094020e7e”,”slug”:”kanpur-young-man-dies-due-to-wrong-treatment-fir-lodged-against-chandra-hospital-operator-2025-06-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: गलत इलाज से युवक की मौत, चंद्रा अस्पताल के संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 10 Jun 2025 09:40 PM IST
कानपुर देहात निवासी युवक ने बेटे को कल्याणपुर के नया शिवली रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। गलत इलाज करने से सोमवार को मौत हुई थी। परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था।
गलत इलाज से युवक की मौत का मामला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कल्याणपुर में गलत इलाज की वजह से युवक की मौत के मामले में डॉक्टर व अस्पताल के दो संचालकाें के खिलाफ मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई। सोमवार को परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाकर हंगामा किया था। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील किया था।
Trending Videos
कानपुर देहात के पलिया बांसखेड़ा गांव निवासी रामदास ने बताया कि बेटे अमन कुमार (23) को पेट में दर्द की शिकायत पर सात जून को बिल्हौर स्थित एसके अस्पताल ले गए। वहां से कल्याणपुर स्थित चन्द्रा अस्पताल रेफर कर दिया। आठ जून को भर्ती कराने के लिए पहले दस हजार रुपये जमा कराए। उसके बाद हॉस्पिटल में 25 हजार की दवाएं मंगा ली गई। बेटा रविवार को आराम से बात कर रहा था। परिवार के लोगों से फोन पर बातचीत की। मगर रविवार की शाम डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया।