[ad_1]

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। मऊरानीपुर की प्यास बुझाने वाले सपरार बांध को भरने के लिए बारिश से पहले रास्ते के 19 नालों को साफ कराया जाएगा। सिंचाई अभियंताओं का कहना है कि मानूसनी सीजन में इस बांध के भरने में कठिनाई होती है। इसको देखते हुए इन बरसाती नालों को साफ कराया जा रहा है। जिससे बारिश का पानी सीधे-सीधे इस बांध में ही आकर गिरे।

मऊरानीपुर स्थित सपरार बांध से ही इस पूरे इलाके को न सिर्फ पीने का पानी मिलता है बल्कि कई इलाकों में सिंचाई भी इसी से होती है लेकिन, पिछले करीब छह साल से यह बांध लबालब नहीं भर सका है। सिंचाई अभियंताओं के मुताबिक वर्ष 2017 में यह बांध अंतिम बार भरा था। बांध की क्षमता 2692 मिलियन घन फुट पानी स्टोर करने की है लेकिन, 600-800 मिलियन घन फुट से अधिक पानी नहीं भर पाता। इस वजह से इस इलाके में जलापूर्ति में समस्या पेश आती है। यह बांध सपरार नदी से भरता है। इसे देखते हुए इस दफा नदी के कैचमेंट इलाके के सभी 19 बरसाती नालों को पहले से ही साफ कराने की तैयारी है। एक्सईएन अजय भारती का कहना है कि टीकमगढ़ समेत आसपास का इलाका इस नदी का कैचमेंट इलाका है। बरसाती नालों के साफ हो जाने से पिछली दफे से अधिक पानी भरा जा सकेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें