{“_id”:”67bfebd4a2b3e8c2f40133dd”,”slug”:”jobs-opportunities-in-tata-moters-and-pgi-2025-02-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow: टाटा मोटर्स और पीजीआई में नौकरी का मौका, सैलरी के साथ कैंटीन और आने-जाने की सुविधा भी मिलेगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
– फोटो : amar ujala
विस्तार
टाटा मोटर्स आईटीआई विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप पर रखेगा। इसके लिए उन्हें हर महीना 14,500 रुपये वेतन मिलेगा। कंपनी कैंटीन और आने-जाने की सुविधा भी देगी। अभ्यर्थियों का चयन अलीगंज राजकीय आईटीआई में 28 फरवरी को होने वाले रोजगार मेले के जरिये होगा।
Trending Videos
टाटा मोटर्स के लखनऊ प्लांट में 400 युवाओं को छह महीने अप्रेंटिसशिप पर रखने की तैयारी है। यहां विद्यार्थियों को ईवी, सीएनजी और पेट्रोलियम ईंधन से चलने वाली कार, नई तकनीक, वाहन के पार्ट व कंपनी के अन्य कार्यों के बारे में सिखाया जाएगा। राजकीय व निजी आईटीआई से कोर्स करने वाले विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्हें विशेष प्रशिक्षण के साथ ही भविष्य में स्वरोजगार के लिए परिपक्व भी किया जाएगा।
आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि विद्यार्थियों के पास कम से हाईस्कूल व आईटीआई की शैक्षिक योग्यता जरूरी है। उम्र 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयन मेडिकल, दस्तावेज की जांच और साक्षात्कार के आधार पर होगा।