अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा

Updated Sun, 01 Jun 2025 06:40 PM IST

देहरादून की नेशनल जूडो खिलाड़ी ने मुरादाबाद निवासी कोच सतीश शर्मा पर फार्महाउस में छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर भोजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। खिलाड़ी ने घटना की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है। आरोपी को सचिव पद से हटाने की मांग की गई है।  


Judo player molested: Coach took her to farm house on preparation, victim will record her statement

मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : AI Generated


loader



विस्तार


छेड़खानी की शिकार देहरादून निवासी जूडो की नेशनल खिलाड़ी सोमवार को भोजपुर थाने में अपने बयान दर्ज कराएंगी। महिला खिलाड़ी ने मुरादाबाद निवासी जूडो कोच सतीश शर्मा पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। खिलाड़ी ने उत्तराखंड जूडो एसोसिएशन को भी पत्र लिखकर आरोपी कोच सतीश शर्मा को तत्काल प्रभाव से सचिव पद से हटाने की मांग उठाई है।

Trending Videos

साथ ही जूडो महासंघ की कोर कमेटी से भी शिकायत की है। सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले सतीश शर्मा के खिलाफ देहरादून जिले के राजपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित खिलाड़ी ने भोजपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि सतीश शर्मा से जूडो सीख रही थी।

12 मार्च की सुबह कोच उसे इस्लाम नगर स्थित अपने फार्महाउस पर ले गया। वहां प्रैक्टिस कराने के बाद कोच ने कमरे में ले जाकर खिलाड़ी से छेड़खानी की। खिलाड़ी ने विरोध किया तो आरोपी ने कॅरिअर खराब करने की धमकी दी थी। घटना के बाद पीड़िता अपने घर चली गई थी।

UP: ‘तुम आ जाओ…दोबारा कभी टच भी नहीं करूंगा’, जूडो की नेशनल खिलाड़ी से छेड़छाड़ के आरोपी कोच का ऑडियो वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *