Kanpur: Main accused of bombing in Lalbangla arrested along with two accomplices

चकेरी थाने में पकड़े गए गौरव जैन व उसके साथी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चकेरी के लाल बंगला में बमबाजी और फायरिंग के मुख्य आरोपी गौरव जैन और उसके दो साथियों को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। गाैरव 25 हजार का इनामी है। इस मामले में पुलिस अब तक 11 लोगाें को गिरफ्तार कर चुकी है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि 15 जनवरी की रात को लाल बंगला के पुरानी सब्जीमंडी स्थित सुनार वाली गली में फायरिंग व बमबाजी हुई थी।

Trending Videos

इस मामले में चकेरी चौकी के दरोगा रविंद्र राणा ने गौरव जैन, फंडा कंज्जड़, पुल्लू उर्फ शिवांश और प्रिंस सलमान समेत एक दर्जन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने साहिल उर्फ फंडा गिहार, देबू कुमार बाल्मीकि, रजाउल्ला, विशाल निगम उर्फ रामजी निगम, रामबाबू ठाकुर उर्फ शिवम सिंह, सुमित उर्फ शेरा, अतुल कश्यप और छोटू उर्फ अभिषेक सोनकर को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में जुटी थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुख्य आरोपी व 25 हजार के इनामी गौरव जैन और उसके दो साथियों नई सब्जी मंडी निवासी राज गिहार और बंगाली कॉलोनी निवासी गोविंद सिंह को टटियन अलकनंदा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपियों के गैंग को रजिस्टर कर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *