न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 02 Apr 2025 10:41 PM IST

Kanpur News: पक्षियों के अवैध कारोबारी के घर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर 72 तोते बरामद किए। 


Kanpur: Raid at house of an illegal bird trader, accused escaped from spot, 72 parrots recovered

छापा मारकर 72 तोते बरामद किए
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


पक्षियों की खरीद फरोख्त का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारी हशमत के बगाही के चिड़िमार मोहल्ला स्थित घर में वन विभाग की टीम ने छापा मारा। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव प्रसाद की अगुवाई वाली वन विभाग की टीम काे क्षेत्रीय लोगों ने घेर लिया। इसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग निकला।

Trending Videos

टीम ने उसके खिलाफ बाबूपुरवा थाने में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीम आरोपी के घर पहुंची तो पिंजड़ों में बंद 72 तोते मिले। इनमें एलेक्जेंडर पैराकीट प्रजाति के 40 बच्चे व रोज रिंग्ड पैराकीट प्रजाति के 26 तोते व छह बच्चे शामिल हैं। इंस्पेक्टर बाबूपुरवा अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं। प्रभागीय वन अधिकारी दिव्या के अनुसार तोते की खरीद-फरोख्त और पालना अपराध है। पकड़े जाने पर तीन से सात वर्ष की सजा तथा 25 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। पक्षियों का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *