Kanpur News: पक्षियों के अवैध कारोबारी के घर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर 72 तोते बरामद किए।

छापा मारकर 72 तोते बरामद किए
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”67ed6f25a1b69da9a903cefa”,”slug”:”kanpur-raid-at-house-of-an-illegal-bird-trader-accused-escaped-from-spot-72-parrots-recovered-2025-04-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: पक्षियों के अवैध कारोबारी के घर छापा, आरोपी मौके से भाग निकला, 72 तोते बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छापा मारकर 72 तोते बरामद किए
– फोटो : अमर उजाला
पक्षियों की खरीद फरोख्त का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारी हशमत के बगाही के चिड़िमार मोहल्ला स्थित घर में वन विभाग की टीम ने छापा मारा। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव प्रसाद की अगुवाई वाली वन विभाग की टीम काे क्षेत्रीय लोगों ने घेर लिया। इसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से भाग निकला।
टीम ने उसके खिलाफ बाबूपुरवा थाने में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीम आरोपी के घर पहुंची तो पिंजड़ों में बंद 72 तोते मिले। इनमें एलेक्जेंडर पैराकीट प्रजाति के 40 बच्चे व रोज रिंग्ड पैराकीट प्रजाति के 26 तोते व छह बच्चे शामिल हैं। इंस्पेक्टर बाबूपुरवा अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं। प्रभागीय वन अधिकारी दिव्या के अनुसार तोते की खरीद-फरोख्त और पालना अपराध है। पकड़े जाने पर तीन से सात वर्ष की सजा तथा 25 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। पक्षियों का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।