last Ram-Ram message was sent in Agra News and operator committed suicide by hanging himself

जीएसटी ऑफिस में आत्महत्या करने वाले सुनील का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में मुझे मेंटेनेंस रूम से ले लेना। आखिरी राम-राम…। लक्ष्मी नगर (अलबतिया) के सुनील (36) ने अपने ठेकेदार को मोबाइल पर मैसेज में यह दो लाइन लिखकर आत्महत्या कर ली। वह जयपुर हाउस स्थित जीएसटी ऑफिस में कंप्यूटर हार्डवेयर के ऑपरेटर थे। निजी ठेकेदार के साथ काम करते थे। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। सुनील ने यह कदम क्यों उठाया? इसका पता नहीं चल सका।

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि लक्ष्मी नगर निवासी सीताराम जीएसटी ऑफिस से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने अपने बेटे सुनील को भी अपने ऑफिस में ठेकेदार विजय गोयल के साथ लगा दिया। मंगलवार रात तकरीबन 7:49 बजे सुनील के नंबर से ठेकेदार के पास मैसेज आया। 

इसमें लिखा था कि मुझे मेंटेनेंस रूम से ले लेना। आखिरी राम-राम। यह पढ़कर ठेकेदार को शक हुआ। वह जीएसटी कार्यालय पहुंचे। मगर, जिस कमरे के बारे में मैसेज में लिखा था, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सुनील पंखे के कुंडे से बंधी रस्सी से लटके हुए थे। पुलिस उन्हें उतारकर इमरजेंसी लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग आ गए। शव देखते ही वे बिलखने लगे।

मोबाइल में मिली वाइस रिकॉर्डिंग

पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक के मोबाइल को भी चेक किया। इसमें फोन में बातचीत की कई रिकॉर्डिंग मिलीं। सुनील ने आत्महत्या से पहले पत्नी से बात की थी। इसकी रिकॉर्डिंग भी मिली। इसमें किसी तरह के तनाव के बारे में नहीं पता चल रहा है। आत्महत्या के पीछे क्या कारण है? पता किया जा रहा है। सुनील के दो बच्चे हैं। पिता वृद्ध हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *