Long traffic jams occurred at many main crossings in Lucknow school children office workers remained stranded

चौराहे पर लगा जाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी का राजधानी में बुधवार को सुबह से ही जाम लोगों के लिए परेशानी बन गया। कई मुख्य चौराहों पर लोग जाम के झाम से जूझते दिखे। स्कूल जाने के लिए बच्चें हो, आफिस जाने को निकले कर्मी या फिर अस्पताल जाने वाले मरीज कोई भी इस जाम के झाम से बच नहीं सका।   

Trending Videos

जाम के मुख्य क्षेत्रों की बात करें तो डालीबाग चौराहा, नेशनल पीजी कॉलेज के आगे का क्षेत्र हो या फिर परिवर्तन चौक के आसपास का क्षेत्र, सभी जगह काफी लंबा जाम लगा रहा। इससे ऑफिस, स्कूल, अस्पताल और अन्य गतंव्यों तक जाने वाले सैकड़ों लोग इसमें फंसे रहे।

राजधानी की सड़कों में लगने वाला जाम अब तो जग जाहिर होता जा रहा है। यह हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जब कोई भी जिलाधिकारी शहर की जिम्मेदारी संभालता है तो यातायात सुधार पर बात जरूर करता है। इसी हफ्ते लखनऊ के जिलाधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभालने वाले विशाख जी ने भी पद संभालने के बाद मीडिया से हुई पहली वार्ता में यातायात सुधार पर विस्तृत बात की थी। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लखनऊ में यातायात समस्या कितनी जटिल होती जा रही है। हालांकि इसमें सुधार कब होगा यह देखने वाला होगा।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *