
क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी दोस्त वंशिका के साथ लखनऊ के एक होटल में सगाई की। यह आयोजन बेहद निजी रहा। देखिए तस्वीरें।
भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बुधवार को शहर के एक होटल में सगाई कर ली है। मूलरूप से कानपुर के रहने वाले कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की है।
वंशिका आस्ट्रेलिया में रहती हैं। लखनऊ आयोजित सगाई समारोह में शामिल होने के लिए रिंकू सिंह सहित कई क्रिकेटर पहुंचे।
14 दिसंबर 1994 को कुलदीप यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुआ। वह नौ साल की उम्र तक यहीं रहे।
इसके बाद पढ़ाई और प्रशिक्षण के लिए पिता परिवार सहित कानपुर शिफ्ट हो गए थे। लेकिन कुलदीप ने अपनी जन्मभूमि से कभी दूरी नहीं बनाई।