Lucknow: Property dealer shot dead late night, killers came riding on a bike; run away from the scene

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या। बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


काकोरी के बेहटा चौराहे के पास बुधवार रात प्रॉपर्टी डीलर व खनन कारोबारी अंकित राजपूत (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर आराम से भाग निकले। परिजनों ने जमीन के विवाद में पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Trending Videos

मां विजय लक्ष्मी ने बताया कि अंकित बुधवार रात गांव में एक शादी में शामिल होने बाइक से गया था। वहां पर अंकित का साथी सूरज भी मौजूद था। ग्रामीणों ने बताया कि समारोह में अंकित व सूरज का कुछ लोगों से विवाद हो गया। इसके बाद अंकित वहां से रात करीब 11:40 बजे निकल गया। बेहटा चौराहे के पास अबरार की अंडे व सिगरेट की दुकान पर रुका। ग्रामीणों के अनुसार, इस बीच बाइक सवार हमलावर वहां पहुंचे और अंकित को दो गोली मारी। एक गोली उनकी दाहिनी कनपटी पर और दूसरी पीठ पर लगी। खून से लथपथ होकर अंकित वहीं गिर पड़े। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। इस बीच हमलावर वहां से भाग निकले। घायल अंकित को परिजन ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हमलावर कितने और किस वाहन से थे, इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।

इकलौते बेटे की हत्या से मचा कोहराम

ट्रामा सेंटर में मौजूद मां विजय लक्ष्मी ने बताया कि अंकित परिवार में इकलौता बेटा था। उन्होंने संपत्ति के विवाद में पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि अंकित पहले खनन का काम करते थे। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। अंकित के परिवार में दो शादीशुदा बहने हैं। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *