{“_id”:”67c52721b248f9f11907ca4e”,”slug”:”mafia-captured-land-with-connivance-of-ada-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: एडीए के कर्मियों की मिलीभगत…भूमाफिया ने करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा, मुक्त कराने में लग गए 40 वर्ष”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा विकास प्राधिकरण – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा विकास प्राधिकरण कर्मियों की मिलीभगत से एडीए भूमि पर भूमाफिया काबिज हो गया। 35 साल पहले एडीए की अधिगृहीत भूमि खुर्दबुर्द हो रही है। पांच साल से कागजों में जांच बंद है। एडीए अपनी भूमि को कब्जा मुक्त नहीं करा सका।
Trending Videos
भूमाफिया के रूप में चिह्नित सुशील गोयल ने ग्राम सभा भूमि ही नहीं, एडीए भूमि भी हड़पने की कोशिश की। करीब 13.62 करोड़ रुपये बाजार मूल्य भूमि से प्रशासन ने शनिवार को सुशील गोयल को बेदखल कर दिया। सुशील गोयल का मां दुर्गा कॉलेज जब्त कर ग्राम सभा के सुपुर्द कर दिया गया है। इस भूमि का कब्जा मुक्त कराने में 40 साल लग गए।
इधर, बोदला निवासी सुधीर गोयल ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में सुशील गोयल के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें एडीए भूमि पर कब्जा कर एडीए से मानचित्र स्वीकृत कराने, स्वीकृति के लिए फर्जी एनओसी बनवाने और इस पूरे खेल के पीछे एडीए अमीन लक्ष्मीनारायण भूमिका पर सवाल उठाए हैं। खसरा संख्या 215 मौजा मोहम्मदपुर में 6 बीघा 10 विस्वा भूमि पर कब्जा बताया है। आरोप है कि एडीए अमीन व अन्य कर्मियों की मिलीभगत से भूमाफिया ने एडीए भूमि पर ही कब्जा व निर्माण कर लिया।