

{“_id”:”68489366dff6b093b00ed501″,”slug”:”mainpuri-news-jeetu-encounter-mainpuri-news-c-174-1-mt11005-138933-2025-06-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: हिस्ट्रीशीटर जीतू के एनकाउंटर के संबंध में इंस्पेक्टर एलाऊ ने दर्ज कराए बयान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भोगांव। हाथरस के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर जीतू के एनकाउंटर के संबंध में मंगलवार को एसडीएम भोगांव सध्या शर्मा के समक्ष एलाऊ थाना इंस्पेक्टर अवनीश त्यागी ने बयान दर्ज कराए। उनके बयानों को मजिस्ट्रेटी जांच में शामिल किया जाएगा। इधर, पोस्टमार्टम करने वाले दोनों चिकित्सक नहीं पहुंचे। उनके बयान अगले एक-दो दिन में दर्ज कराए जा सकते हैं। थाना एलाऊ क्षेत्र में 29 अप्रैल को हाथरस के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र उर्फ जीतू को एसटीएफ आगरा और एलाऊ पुलिस ने घेर लिया था। मुठभेड़ के दौरान जीतू पुलिस की गोली लगने से मारा गया था। एनकाउंटर के बाद जिलाधिकारी अंजनी कुमार ने मजिस्ट्रेट जांच एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा को सौंपी है। इसी क्रम में यह बयान दर्ज कराए गए हैं।