
फैक्ट्री में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67f0051206daec01660e9f9f”,”slug”:”meerut-massive-fire-broke-out-in-a-factory-in-sardhana-people-fled-from-nearby-houses-loss-of-rs-50-lakh-2025-04-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Meerut: सरधना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसपास के घरों से निकलकर भागे लोग, 50 लाख का नुकसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फैक्ट्री में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला
सरधना कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर स्थित फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में भीषण आग लग गई। तेज आग से आसपास के मकान भी चपेट में आ गए। लोगों ने किसी तरह घर से निकल कर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कई घंटे तक लोगों के साथ मशक्कत कर आग बुझाई। करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।