{“_id”:”67c3fd6c67c08b33ca09c973″,”slug”:”moradabad-sonu-was-repeatedly-taking-food-from-the-wedding-attacked-when-interrupted-causing-a-stampede-2025-03-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad: सोनू बार-बार शादी से ले जा रहा था खाना, टोकने पर कर दिया हमला, मच गई भगदड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच
विस्तार
कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात शादी समारोह से बार-बार खाना ले जाने से टोकने पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। हमले में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद व कुछ अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
कटघर के प्रेमनगर निवासी रोहित ने थाने में दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को उसके चचेरे भाई शुभम की शादी का मढ़ा कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब नौ बजे रिश्तेदार और परिवार के लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला सोनू बार-बार घर से खाना लेकर अपने घर जा रहा था।
कई बार टोकने के बाद भी उसने खाना ले जाना बंद नहीं किया। रोहित ने बताया कि सख्ती करने पर वह भड़क गया और अपने भाई गनेश उर्फ सचिन और श्याम उर्फ छोटू समेत अन्य लोगों को बुला लिया। आरोपियों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में रोहित, उसके भाई राहुल, मोहित और चचेरे भाई जतिन के सिर में गंभीर चोट आई। घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। घायलों का मेडिकल कराया गया है। जल्द ही आरोपियों केा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।