
पूर्व विधायक शाहनवाज राना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”67f94e03f499089e4c0bd370″,”slug”:”muzaffarnagar-samadhi-former-mla-mohammad-ghazi-had-asked-for-sim-for-shahnawaz-rana-know-how-this-revealed-2025-04-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Muzaffarnagar: शाहनवाज राना के लिए समधी पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी ने मंगाया था सिम, जानें कैसे हुआ ये खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पूर्व विधायक शाहनवाज राना।
– फोटो : अमर उजाला
पूर्व विधायक शाहनवाज राना से मोबाइल बरामद होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। बिजनौर के शेरकोट निवासी आमिर के नाम से सिम जारी कराया था। पूछताछ में आमिर ने बताया कि बिजनौर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी ने सिम मंगाया था। पुलिस जांच में जुटी है कि सिम शाहनवाज राना तक कैसे पहुंचा। उधर, पुलिस ने आमिर को नोटिस देकर छोड़ दिया है।