{“_id”:”67bc7bcdb2d4c8300d08af15″,”slug”:”partner-of-lekhpal-saavan-who-occupied-the-land-was-arrested-in-bareilly-2025-02-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly: जमीनों पर कब्जा करने वाले लेखपाल सावन का साथी गिरफ्तार, महाकुंभ मेले में बेच रहा था पकौड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसपी सिटी ने आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में दी जानकारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में जमीनों पर कब्जा करने वाले चकबंदी लेखपाल सावन जायसवाल के गिरोह का सदस्य सचिन गोस्वामी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से कई आरोपियों के आधार व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी ने खुलासा कर उसे जेल भिजवा दिया। घटना के बाद वह प्रयागराज भाग गया था, बाद में लौटकर कुंभ मेले में चाट पकौड़़ी की दुकान पर काम कर रहा था। एसपी सिटी मानुष पारीक ने सोमवार को अपने कार्यालय में वार्ता के दौरान सचिन गोस्वामी को मीडिया के सामने पेश किया।
Trending Videos
एसपी सिटी ने बताया कि बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय की टीम ने उसे बियावानी कोठी के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से गिरोह के सदस्य अमित सिंह राठौर उर्फ तिलकधारी के तीन आधार कार्ड, सावन कुमार जायसवाल के दो आधार कार्ड व रेनू पत्नी महेंद्रनाथ के तीन आधार कार्ड, रेनू के एक पहचान पत्र व एक पैनकार्ड, दीपक के दो आधार कार्ड व एक बंधन बैंक का डेबिट कार्ड, सचिन गोस्वामी के दो आधार कार्ड बरामद हुए। इन सभी में आधार नंबर व पता अलग-अलग दर्ज हैं। इनके अलावा नौ बैनामा की छाया प्रतियां, दो वसीयतनामे बरामद किए गए हैं।
आरोपी बोला- घर में दस्तावेज छुपाकर चला गया था कुंभ
आरोपी सचिन गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि वह अमित सिंह राठौर व सावन कुमार जायसवाल के पास उनके प्लॉटों की देखरेख करता था। उन पर टिन शेड व बाउंड्री बनाने में सहयोग करता था। पांच जनवरी को सेटेलाइट स्टैंड के पास नर्सरी वाले प्लॉट पर छापा पड़ा था, उस समय वह, अमित राठौर व सावन जायसवाल सामान लेकर भाग गए थे। अमित व सावन ने उसे आधार कार्ड व अन्य कागजात रखने के लिए दे दिए थे। वह सभी कागजात अपने घर में सुरक्षित रखकर प्रयागराज चला गया था। वहां कुंभ मेले में चाट पकौड़ी की दुकान पर काम कर रहा था।