ग्रीन गैस की पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) पाइप लाइन कटने से गैलाना, महर्षि पुरम, भावना एस्टेट रोड के बहुमंजिला फ्लैट्स में 8 घंटे तक गैस की आपूर्ति ठप हो गई। महर्षि पुरम में एयरटेल की लाइन बिछाने के दौरान लाइन कट गई, जिससे 2500 घर प्रभावित रहे। गैस की आपूर्ति नहीं होने से रात में महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ी। खाने-पीने के लिए सिलिंडर का इंतजाम करना पड़ा। कई परिवारों ने बाजार से खाना मंगवाया।
Trending Videos