Forensic Team के साथ मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू,
GIC inter college बंगरा खेल मैदान में शव पुलिस ने बरामद किया
मृतक की पुरानी तस्वीर गौरव तिवारी 28 बर्ष पुत्र रामदत्त निवासी गड़ेरना
GIC बंगरा खेल मैदान में मृतक गौरव तिवारी 28 बर्ष पुत्र रामदत्त निवासी गड़ेरना

http://www.a2znewsup.com

http://www.parvatsingha2znewsup.com

रिपोर्ट प्रदुम्न द्विवेदी जालौन

जालौन- ब्रेकिंग न्यूज
(उरईजालौन) बंगरा: GIC inter college बंगरा में पड़ा मिला शव, गौरव तिवारी (28) पुत्र रामदत्त तिवारी निवासी गड़ेरना थाना रेंडर नामक व्यक्ति के रूप में हुई पहचान , खून से लत पत चेहरा , कॉलेज परिसर में मौके पर गले की चैन , मोटरसाइकल, चश्मा आदि  चीजे पड़ी मिली , पुलिस जुटी जांच में ,मौके पर माधौगढ़ थाना इंचार्ज , CO रामसिंह पहुंचे

(रामदत्त) पिता ने जानकारी दी है लड़का काम प्रधान पुत्र के साथ मनरेगा का काम देखता था
3 भाई थे  गोपाल , शिवा जी , मृतक गौरव नाम गौरव तिवारी ( रानू) पिता रामदत्त तिवारी निवासी गड़ेरना थाना रेंडर जालौन
18/11/2024 को शाम 6 बजे से घर से गया गौरव
खेल के मैदान में मिला युवक का रक्त रंजित शव,
सिर कूच कर की गई युवक की हत्या,
ग्रामीणों ने पुलिस को दी मामले की सूचना,
फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस, जांच पड़ताल शुरू,

🔘खेल के मैदान में मिला युवक का रक्त रंजित शव,
🔘सिर कूच कर की गई युवक की हत्या,
🔘शव के पास ही पड़ा मिला पत्थर व बाइक,
🔘मृतक के शरीर से गायब मिली शर्ट,
🔘ग्रामीणों ने पुलिस को दी मामले की सूचना,
🔘Forensic Team के साथ मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू,
🔘बंगरा चौकी क्षेत्र के GIC मैदान में शव देखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को दी मामले की सूचना, पुलिस जांच में जुटी बंगरा चौकी क्षेत्र के जीआईसी मैदान का मामला

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *