
Lathmar Holi in Barsana
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
लट्ठमार होली बरसाना और नंदगांव में खेली जाती है। हर साल देश विदेश से लोग बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं और लट्ठमार होली का आनंद लेते हैं। लट्ठमार होली में आने वाले श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुलिस विभाग ने क्यूआर कोड बनाया है। इसे स्कैन करते ही बरसाना का नक्शा खुल जाएगा। नक्शे के आधार पर श्रद्धालु अपने पार्किंग स्थल व धर्मशाला, गेस्ट हाउस तक सुगमता से पहुंच जाएंगे। इस बार बरसाना में लट्ठमार होली का आयोजन 8 मार्च व लड्डू होली का आयोजन सात मार्च को होगा।