

Trending Videos
{“_id”:”67facf165083216e4e0f8d92″,”slug”:”questions-raised-on-expulsion-of-students-at-law-school-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1155066-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: विधि विवि में छात्रों के निष्कासन पर उठाए सवाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में चार छात्रों को निष्कासित करने का मामला तूल पकड़ रहा है। छात्रों ने निष्कासन प्रक्रिया को गलत बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। आरोप लगाया कि विवि में हुई फ्रेशर पार्टी की घटना में शिक्षक डॉ. प्रसांजित कुंडू के अभद्र व्यवहार से बात बिगड़ी थी। वहीं, मामले में छात्रों को दोषी बनाकर निष्कासित कर दिया गया। शनिवार को छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। कुलपति से घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।