{“_id”:”67b7814ed8811e157b088eda”,”slug”:”rahul-gandhi-filled-the-workers-with-enthusiasm-gave-the-mantra-of-victory-raebareli-news-c-101-1-rai1002-127940-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दिया जीत का मंत्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कार्यक्रम में बोलते राहुल गांधी। – फोटो : स्रोत-कांग्रेस कार्यालय
बछरावां। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कभी भी अपने आप को कमजोर मत समझिए। मौजूदा सरकारें केंद्र और प्रदेश में हैं। वह लोगों का ध्यान मुद्दों से भटका रही हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है। पर्याप्त रोजगार देने में केंद्र सरकार सक्षम नहीं है।
Trending Videos
सांसद ने कहा कि जनहित के मुद्दे संसद में रख रहे हैं, लेकिन सरकार चर्चा से भागती रहती है। कहा कि सभी लोग आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जी जान से जुट जाएं। गांव-गांव जाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पूंजी पतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और छोटे व्यापारी तमाम टैक्स की वजह से परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि जो भी टैक्स लगे हैं, उनकी वजह से महंगाई आज कई गुना तक बढ़ चुकी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, सुशील पासी, पल्टू पासी, रंजन मिश्रा अवधेश चौधरी, कृपाशंकर आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
राहुल गांधी ने चुरुवा हनुमान मंदिर पर टेका माथा
बछरावां। सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे चुरुवा हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ हनुमंत लाल की मूर्ति के सामने खड़े होकर आरती की। पुष्प चढ़ाएं और लड्डुओं का भोग लगाकर आशीर्वाद लिया। पुजारी को 501 रुपये की दक्षिणा दी। पूजन कर सुबह 11:09 बजे वह अन्य कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। मंदिर के पुजारी चंद्रमणि अवस्थी व ऋषि अवस्थी ने उन्हें पूजा कराई। इस मौके पर अमेठी सांसद केएल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश चौधरी, कृपा शंकर शुक्ला, साहब शरण, रमेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।