{“_id”:”6837fe66c4ab8dada206c88c”,”slug”:”railway-officials-forgot-where-is-our-land-occupied-then-documents-are-being-turned-over-2025-05-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: वाह रे रेलवे के अधिकारी: भूल गए…कहां तक है अपनी जमीन, कब्जा हो गया; तब पलट रहे दस्तावेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा के फतेहपुर सीकरी में रेलवे अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि रेलवे को खुद नहीं पता है कि उनकी जमीन कहां तक है।
ट्रेन सांकेतिक आगरा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के आरोप के बाद रेलवे अपनी जमीनों से अतिक्रमण हटा रहा है। क्षेत्रीय लोग रेलवे पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि रेलवे को पता ही नहीं कि उनकी जमीन कहां तक है। अब दस्तावेज पलट रहे हैं।
Trending Videos
इकबाल हुसैन का कहना है कि उनकी दुकान रेलवे की जमीन पर नहीं बनी है। मंगलवार को रेलवे की टीम बुलडोजर लेकर आई और टिन और निर्माण तोड़ दिया। कोई नोटिस भी नहीं दी थी। रेलवे की लाइन पहले वर्तमान जगह से पीछे थी। 1972 की बाढ़ में लाइन बह गई। जिसके बाद रेलवे ने आवागमन संचालित करने के लिए दूसरी लाइन बना दी। अब रेलवे की टीम नई लाइन से नापतोल कर रही है। उनसे नक्शा मांगो तो दिखाते नहीं हैं। कई लोगों के स्थायी निर्माण नहीं हटाए।