बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी (दशहरा) का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। बरेली में पुतलों का बाजार सज गया है। इस बार रावण के पुतलों पर महंगाई की मार देखी जा रही है। 


Ravana effigies are being sold for 5 to 18 thousand rupees on Dussehra

रावण का पुतला
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


दशहरे पर दहन के लिए बरेली में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का बाजार सज चुका है। इस बार महंगाई ने भले ही पुतलों का कद घटा दिया है, पर वे पहले से अधिक डरावने हो गए हैं। इस बार बाजार में पांच से 35 फुट तक के पुतले उपलब्ध हैं, जबकि बीते वर्ष 50 फुट तक के पुतले बिके थे। इस बार लोग डरावने पुतलों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Trending Videos

कालीबाड़ी इलाके में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले तैयार किए जाते हैं। ज्यादातर पुतले ग्राहकों के ऑर्डर पर तैयार किए गए हैं। पुतला विक्रेता हनी वर्मा ने बताया कि इस बार महंगाई की वजह से लोग छोटे पुतलों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार आकार के अनुसार पुतलों की कीमत 5,000 से 18 हजार रुपये तक रखी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *