अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान हाईस्कूल में छह फीसदी विद्यार्थियों ने विज्ञान की परीक्षा छोड़ दी। 10वीं में विज्ञान के पेपर में भौतिक विज्ञान में प्रकाश और विद्युत से जुड़ी सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे गए। मानव नेत्र पाठ से कम सवाल आए।
हाईस्कूल के विज्ञान की परीक्षा में रसायन विज्ञान में रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण, कार्बन और उसके यौगिक पाठ से सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए। वहीं, जीव विज्ञान में सभी तरह के सवाल पूछे गए। मगर अति वरीयता प्राप्त आनुवांशिकी पाठ से सवाल नहीं पूछे गए। सुबह की पाली में हुई परीक्षा के लिए पंजीकृत 22315 छात्रों में 1458 अनुपस्थित रहे। वहीं, कृषि विषय में शाम की पाली में हुई परीक्षा में पंजीकृत 78 में 13 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा, इंटरमीडिएट में प्रथम पाली में लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा में 720 में 32, शाम की पाली में हुई अर्थशास्त्र की परीक्षा में 4336 में 193 अनुपस्थित रहे।