SP leader Manoj Singh Kaka anticipatory bail plea will be heard on March 4

अदालत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार के खिलाफ आमजन को उकसाने के आरोपी सपा नेता मनोज सिंह काका की ओर से अग्रिम जमानत अर्जी जिला जज संजीव पांडेय की कोर्ट में दाखिल की गई। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए चार मार्च की तिथि नियत की है।

Trending Videos

अभियोजन पक्ष के मुताबिक छात्रा स्नेहा सिंह जवाहर नगर एक्सटेंशन कॉलोनी में रामेश्वरम हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करती थी। बीते एक फरवरी को उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों ने हरिश्चंद्र घाट पर अंत्येष्टि की। 

इसी तरह से काशी आए तीन श्रद्धालुओं की मौत उनकी बीमारी की वजह से हुई थी। इन दोनों ही मामलों को लेकर सपा नेता मनोज सिंह काका ने एक्स पर भ्रामक तथ्यों का प्रचार-प्रसार किया। 

प्रदेश सरकार और पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश की। ऐसी स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया जिससे लोग उन्मादित होकर सड़क पर उतर कर कानून व्यवस्था को प्रभावित करें। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *