
जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। ढोलना थाना इलाके में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र और छात्रा ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है। दोनों में एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छात्रा के परिजन ने उसका बिना पोस्टमार्टम कराए शाम को अंतिम संस्कार भी कर दिया।
ढोलना पुलिस के मुताबिक, विरसुआ गांव की रहने वाली छात्रा राणा इंटर कॉलेज में 12वीं में पढ़ रही थी। वहीं, बरवा गांव का रहने वाला युवक (19) मनपाल सिंह इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था, दोनों के बीच पिछले करीब एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
