संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 18 May 2025 10:55 PM IST


{“_id”:”682a180afb857af78309b4cb”,”slug”:”the-highway-was-blocked-for-4-hours-due-to-repair-of-high-tension-line-mainpuri-news-c-174-1-mnp1002-137464-2025-05-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: हाईटेंशन लाइन की मरम्मत के कारण 4 घंटे अवरूद्ध रहा हाइवे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 18 May 2025 10:55 PM IST
बेवर। क्षेत्र के इटावा रोड से होकर गुजरने वाली छिबरामऊ-मैनपुरी हाईटेंशन लाइन की मरम्मत का कार्य रविवार को हुआ। इसके चलते इटावा-फर्रुखाबाद हाईवे 4 घंटे से भी अधिक समय तक अवरूद्ध रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम तक जाम नहीं खुल सका था। छिबरामऊ से मैनपुरी के लिए 2 लाख 20 हजार केवीए की लाइन जाती है। रात्रि किसी समय अज्ञात डंपर की टक्कर से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर में विस्फोट के साथ ही लाइन में फॉल्ट होने से हड़कंप मच गया। रविवार को दोपहर करीब 3 बजे लाइन की मरम्मत शुरू कराई गई, जो कि देर शाम तक जारी रही। हाईटेंशन लाइन की मरम्मत के चलते इटावा-फर्रुखाबाद हाईवे लगभग 4 घंटे से अधिक समय के लिए अवरुद्ध रहा। सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने यातायात व्यवस्था को संभाला। जेई विजय सिंह, एसडीओ दिग्विजय सिंह, अवर अभियंता अनिल कुमार मौजूद आदि मौजूद रहे।