संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 05 Nov 2025 12:08 AM IST

The temple under construction in the police line collapsed.

फोटो37पुलिस लाइन में गिरा निर्माणाधीन मंदिर का लिंटर। स्रोत:सोशल मीडिया



-ढांचे की दीवार और लिंटर का हिस्सा गिरने से मची खलबली

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

कासगंज। जिले की पुलिस लाइन में मंगलवार की सुबह निमार्णाधीन मंदिर की दीवारें और लिंटर का हिस्सा भर-भराकर गिर गया। गनीमत रही कि मंदिर के निर्माण कार्य में लगे मजदूर चोटिल नहीं हुए। हादसे से पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि समय से पहले शटरिंग खोलने के चलते हादसा हो गया।

पुलिस लाइन में इन दिनों मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार की सुबह मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। अचानक निर्माणाधीन ढांचे की दीवारें और छत का हिस्सा भर-भराकर गिर गया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों और कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्था के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए। घटना को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार और निर्माण एजेंसी से जवाब-तलब किया गया है। हादसे के बाद मंदिर के निर्माण में जल्दबाजी व घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग की चर्चा लोग करते नजर आए। मामले में पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक रविंद्र मलिक का कहना है कि मंदिर निर्माण में लगी शटरिंग को समय से पूर्व खोला जा रहा था, इसी के चलते लिंटर गिर गया। मामले में एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मंदिर की शटरिंग खोलते वक्त एक हिस्सा ढह गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *