सरोजनीनगर। ठाकुरगंज के अंबरगंज निवासी उबैदुल हई ने सरोजनीनगर के राजकमल विहार निवासी प्रहलाद कुमार यादव पर फर्जी हाउसिंग कंपनी बनाकर लाखों की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
उबैदुल ने पुलिस आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2016 में वह यादव संस प्रॉपर्टीज एंड कंसट्रक्शंस नामक कंपनी के संचालक प्रहलाद यादव उर्फ पीके यादव उर्फ गुड्डू यादव से मिले थे। उसने चंद्रावल, कानपुर रोड पर 299 रुपये वर्गफीट की दर से प्लॉट बेचने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर 1800 वर्गफीट का प्लॉट बुक कराया और 75 हजार रुपये एडवांस नकद व चेक से दिए। इसके बाद 36 महीने तक किस्तों में कुल 4.63 लाख रुपयों का भुगतान किया।
आरोप है कि इसके बावजूद न तो रजिस्ट्री हुई और न ही कब्जा दिया गया। उबैदुल ने दबाव बनाया तो प्रहलाद टालमटोल करने लगा। बाद में पता चला कि कंपनी फर्जी दस्तावेज पर बनाई गई थी और इसी तरह कई लोगों से ठगी हुई है। उबैदुल का कहना है कि जब वह जनवरी में आरोपी से मिले तो उसने गाली-गलौज करते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
