{“_id”:”678e9c58306988485407ab33″,”slug”:”thieves-cut-off-one-kilometer-of-electricity-cables-supply-to-25-villages-disrupted-orai-news-c-224-1-ori1005-124869-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: एक किमी. बिजली के तार काट ले गए चोर, 25 गांव की आपूर्ति ठप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खेत में पड़े टूटे पड़े खंभे।
– फोटो : संवाद
जालौन। रविवार रात चोर उदोतपुरा खकसीस 33 केवी बिजली के लगभग एक किमी दूरी के बिजली का तार काट ले गए। एचटी लाइन का तार चोरी होने के आसपास के 25 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली के तार चोरी होने की सूचना जेई व एसडीओ ने पुलिस को दी है।