{“_id”:”678e9c58306988485407ab33″,”slug”:”thieves-cut-off-one-kilometer-of-electricity-cables-supply-to-25-villages-disrupted-orai-news-c-224-1-ori1005-124869-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: एक किमी. बिजली के तार काट ले गए चोर, 25 गांव की आपूर्ति ठप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Thieves cut off one kilometer of electricity cables, supply to 25 villages disrupted,

खेत में पड़े टूटे पड़े खंभे। 
– फोटो : संवाद

जालौन। रविवार रात चोर उदोतपुरा खकसीस 33 केवी बिजली के लगभग एक किमी दूरी के बिजली का तार काट ले गए। एचटी लाइन का तार चोरी होने के आसपास के 25 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली के तार चोरी होने की सूचना जेई व एसडीओ ने पुलिस को दी है।

Trending Videos

कोंच मार्ग पर उदोतपुरा बिजलीघर से खकसीस के लिए 33 केवी की लाइन निकली हुई है। रविवार रात चोरों ने ग्राम तामां व सुढ़ार के बीच में लगभग एक किमी दूरी की ट्रिपल लाइन (कुल लगभग तीन किमी) 33 केवी की लाइन के तार काट लिए। खेतों से निकली एचटी लाइन के तार कटने की सूचना मिलने पर जेई रमाकांत वर्मा, एसडीओ राम सुधार ने मौके पर पहुंचकर चोरी की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान पता चला कि लगभग 960 मीटर दूरी के लाइन के तीनों तार चोरी हो गए हैं। तारों को निकालने के चक्कर में बिजली के 11 पोल इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गए। तामां से सुढ़ार के बीच रामकुमार पचौरी तामां, रामू सुढ़ार व एक अन्य खेत के बीच बिजली के तार चोरी होने से बिजली विभाग की पेट्रोलिंग टीम व मलकपुरा छिरिया सलेमपुर पुलिस चौकी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।

चोरों ने ट्रैक्टर की मदद से लगभग एक किमी बिजली की लाइन चोरी कर ली और खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद भी बिजली व पुलिस विभाग को भनक तक नहीं लगी। तार चोरी होने व पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति रविवार की रात करीब दो बजे से पूरी तरह ठप है। एसडीओ राम सुधार ने बताया कि 33 केवी के बिजली तार चोरी व 11 पोल व इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने की शिकायत छिरिया मलकपुरा चौकी पर की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *