
{“_id”:”68cdb01e0ffc9dc6910cfb70″,”slug”:”three-cattle-died-in-a-truck-collision-orai-news-c-224-1-ori1005-134850-2025-09-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: ट्रक की टक्कर से तीन गोवंशों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जालौन। गुरुवार की देर रात जालौन भिंड मार्ग पर ग्राम छिरिया सलेमपुर में इंडियन बैंक के पास सड़क पर बैठे तीन गोवंशों को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण तीनों गोवंशों की मौत हो गई। टक्कर मारकर चालक मौके से ट्रक लेकर भाग गया। सुबह ग्रामीणों को गोवंशों की मौत की जानकारी हुई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान ने मृत गोवंशों को जमीन में दफन करा दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत हुए गोवंश गोशाला के नहीं थे, किसी पशुपालक के थे। जिन्हें पशु पालक ने अन्ना छोड़ दिया था। (संवाद)