

Trending Videos
{“_id”:”67f828dcc8d6bbacc8021ab5″,”slug”:”tickets-not-available-in-talbehat-passengers-upset-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-531239-2025-04-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: तालबेहट में नहीं मिल रहे टिकट, यात्री परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। झांसी-ललितपुर के बीच पड़ने वाले तालबेहट स्टेशन पर पैसेंजर और मेमू ट्रेन का ठहराव है। यहां से कई यात्री सफर करते हैं पर स्टेशन पर टिकट न मिल पाने के कारण यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक ओर रेलवे यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने की नसीहत देती है और इसका प्रचार प्रसार करती है पर तालबेहट स्टेशन पर टिकट नहीं मिल रहा है। एक्स हैंडल पर इसकी शिकायत और वीडियो अपलोड किया गया। तालबेहट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे धर्मेंद्र ने बताया कि बुधवार को वह स्टेशन पहुंचे। टिकट काउंटर पर कोई मौजूद नहीं था। काफी देर बाद एक कर्मी आया तो उनसे टिकट मांगा लेकिन टिकट नहीं मिला। यह शिकायत अकेले धर्मेंद्र की ही नहीं, अन्य यात्रियों की भी है। रेलवे पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि तालबेहट स्टेशन पर चुनिंदा ट्रेन रुकती हैं। इसलिए ट्रेन के आने के पहले काउंटर को खोलकर टिकट बांटा जाता है।