{“_id”:”67f7df69c86b72848907d2c5″,”slug”:”up-five-deaths-in-awadh-due-to-untimely-rain-cm-gave-instructions-to-give-immediate-compensation-to-the-aff-2025-04-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: असमय हुई बारिश से अवध में पांच की जान गई, सीएम ने प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने के दिए निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Five deaths in Awadh: यूपी के अवध क्षेत्र में गुरुवार को असमय हुई बारिश से कई मौतें हुईं। इसके साथ ही साथ गेहूं की फसल बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई। सीएम ने तत्काल मुआवजा देने की बात कही है।
बारिश से फसल हुई प्रभावित। – फोटो : अमर उजाला।
Trending Videos
विस्तार
अवध के विभिन्न जिलों में बृहस्पतिवार को अचानक बदले मौसम के दौरान हुए हादसाें में पांच लोगों की जान चली गई। अमेठी के जंगल रामनगर इमरती निवासी जसवंत सिंह की पत्नी प्रभावती (65) बृहस्पतिवार दोपहर खेत गई थीं तभी आंधी और बारिश के बीच बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। वहीं सीतापुर के बिसवां में बिजली गिरने से किसान हरिश्चंद्र भार्गव (23) की मौत हो गई और सकरन में तेज बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार ढहने से कुसुमा देवी (55) ने दम तोड़ दिया। उधर गोंडा के मोतीगंज इलाके में बृहस्पतिवार को बिजली कड़कने की आवाज से घबराए किशोर जैद खान (14) के कान से अचानक खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी ओर देवा कोतवाली क्षेत्र के दफेदारपुरवा में आंधी के दौरान टिनशेड़ को उड़ने से बचाने के लिए नौमीलाल (45) ने उसे पकड़ लिया। इसी दौरान तेज झोंके के साथ टिनशेड उड़ा और नौमीलाल की शर्ट उसमें फंस गई और वह भी टिनशेड समेत सामने एक मकान की दीवार से जा टकराए। बुरी तरह जख्मी हुए नौमीलाल ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।