यूपी के लखनऊ में ट्रैफिक सिग्नल पर कार सवार लोगों को बातों में उलझाकर पर्स एवं मोबाइल चोरी करने वाले ठकठक गैंग के चार बदमाशों को गौतमपल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 23 मोबाइल फोन, 1650 रुपये रुपये, बैग व कार बरामद की है।

Trending Videos

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पहले गौतमपल्ली इलाके में कार सवार व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी की घटना घटी थी। केस दर्ज कर फुटेज खंगाली तो कार सवार कुछ संदिग्ध नजर आए। 

यह भी पढ़ेंः- यूपी: शुक्रवार को प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट, इन 40 जिलों में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी की चेतावनी

बृहस्पतिवार को विक्रमादित्य मार्ग के पास से पुलिस ने उक्त संदिग्ध कार सवार चार बदमाशों बागपत के बालेनी निवासी रवींद्र कुमार, मेरठ के दिल्ली गेट निवासी रिजवान, मेरठ के कैंट निवासी रिज्जू उर्फ रिजवान और मेरठ के रेलवे रोड निवासी अजीम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में छह अप्रैल को संतोष कुमार वर्मा की कार से मोबाइल व पर्स चोरी करने की बात कबूली। डीसीपी ने टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

दिल्ली के करोलबाग में बेचते थे मोबाइल

डीसीपी के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के मोबाइल फोन दिल्ली के करोलबाग इलाके में बेचते थे। चारों कुछ दिन पहले ही मेरठ से आए थे और सीतापुर रोड के होटल में ठहरे थे। गैंग के सरगना रिजवान के खिलाफ मेरठ के अलग-अलग थानों में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *