Gorakhpur zoo closed: कानपुर जू के बाद गोरखपुर जू में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। एक बाघिन को बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद गोरखपुर जू को बंद कर दिया गया है। 


UP: Gorakhpur zoological garden closed after tigress tested positive for bird flu, all three tiger reserves wi

दुधवा टाइगर रिजर्व 15 जून से होगा बंद।
– फोटो : अमर उजाला।


loader



विस्तार


कानपुर प्राणि उद्यान के बाद गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में भी बाघिन को एविएंजा फ्लू की पुष्टि हो गई है। इसके बाद गोरखपुर और कानपुर प्राणि उद्यान को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में प्रधान मुख्य संरक्षक वन्य जीव अनुराधा वेमुरी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने वन्य जीवों के स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं। इसके पहले प्रदेश के कई जिलों के जू बीते दिनों बंद रहे थे। 

Trending Videos

प्रदेश के तीनों टाइगर रिजर्व 15 जून से बंद

मानसून सीजन को देखते हुए प्रदेश के तीनों टाइगर रिजर्व 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएंगे। मुख्य वन संरक्षक व फील्ड डायरेक्टर, दुधवा टाइगर रिजर्व, वन संरक्षक/फील्ड डायरेक्टर रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट और प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की संस्तुति और मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमानों के आधार पर वर्षाकाल की संभावना देखते हुए पर्यटन सत्र 15 जून से बंद करने का निर्णय लिया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव अनुराधा वेमूरी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *