OP Rajbhar:अब्बास को सजा सुनाए जाने से पहले तक उनको सपा कोटे का विधायक बताने वाले सुभासपा अध्यक्ष ने अब उन्हें अपना विधायक बताया है। 


UP: OP Rajbhar will knock the door of High Court in support of Abbas Ansari, will go to court for symbol

मंत्री ओपी राजभर
– फोटो : Amar Ujala


loader



विस्तार


 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता खत्म होने पर मऊ सदर सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर होने वाले मध्यावधि चुनाव में वह सुभासपा के सिंबल पर प्रत्याशी उतारेंगे। अब्बास का समर्थन करने के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह अपना सिंबल बचाने के लिए हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।

Trending Videos

राजभर सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अब्बास को सजा सुनाए जाने से पहले तक उनको सपा कोटे का विधायक बताने वाले सुभासपा अध्यक्ष ने अब उन्हें अपना विधायक बताया है। उन्होंने कहा कि मऊ सदर सीट सुभासपा के कोटे की है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी सुभासपा इस सीट पर दूसरे नंबर पर रही है। जबकि 2022 के चुनाव में सपा गठबंधन के साथ सुभासपा ने जीत दर्ज की थी। इसलिए सुभासपा का सिम्बल को बचाने के लिए ऊपर के कोर्ट तक जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने भी बात रखेंगे। उनका कहना है मध्यावधि चुनाव हुआ तो सुभासपा ही एनडीए के सहयोग से इस सीट से चुनाव लडेगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश और दिल्ली में भाजपा नेतृत्व के सामने जल्द ही अपनी बात रखेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *