Pregnant woman dies who admitted in BHU hospital husband alleges for Negligence

ज्योति मिश्रा की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बीएचयू स्थित सुंदरलाल अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती गर्भवती महिला की रविवार रात मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने लंका थाने में तहरीर दी है। महिला के पति ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के लिए सर्जरी के वक्त कोई भी सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थी। वहां केवल जूनियर डॉक्टर ही थे।

करौंदी के कृष्णापुरी कालोनी निवासी विकास मिश्रा ने बताया कि अगस्त महीने से ही एक सीनियर डॉक्टर को दिखा रहे थे। डॉक्टर ने बताया कि सब नार्मल है। उनकी सलाह पर ही 29 अप्रैल को डिलीवरी के लिए पत्नी को एमसीएच विंग में भर्ती कराया। बाद में डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी।

विकास का आरोप है कि ऑपरेशन में सीनियर डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं थीं। केवल जूनियर डॉक्टर ही आपरेशन में थीं। थोड़ी देर बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। जानकारी के लिए जूनियर डॉक्टर से पूछना चाहा तो उन्होंने कमरे में घुसते ही भगा दिया। पत्नी की हालात के बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया।

ये भी पढ़ें: परेशानी आने पर सिर्फ मोदी और इंडिया कहना ही काफी होता था, सूडान से लौटे युवकों की आपबीती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *