{“_id”:”678fd46e7e2db193d90787d6″,”slug”:”video-family-members-suspect-murder-in-the-case-of-the-girls-body-found-in-the-pond”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : तालाब में मिले छात्रा के शव के मामले में परिजनों ने हत्या की जताई आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लापता छात्रा का शव इटौरा के तालाब में मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही कुछ लोगो पर हत्या की आशंका जताई है। मृतका के भाई ने मंगलवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।
आटा थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी सोनू ने मंगलवार को भीम आर्मी के पदाधिकारियों व परिजनों के साथ पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। बताया किउसकी बहन रिंकी (16) लापता हो गई थी। इस पर उसके पिता मतोल ने 12 जनवरी को आटा पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने मामले में दिलचस्पी नहीं दिखाई।