VIDEO : tractor-trolley carrying potatoes crushed three people  one died angry people blocked the road

बाह के चित्राहाट के नगला इमली गांव में शुक्रवार सुबह 9.30 बजे आलू लदे ट्रैक्टर ट्रॉला ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में जसवंतनगर इटावा के दशहरी गांव के श्रीकृष्ण (55) की मौत हो गई। जबकि पुरा जाख के बलराम एवं सोनू घायल हो गए। मौके पर पहुंची चित्राहाट पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद मौके से भागे चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर से मृतक के शव को नहीं उठने दिया, कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस के आश्वासन पर करीब आधा घंटा बाद जाम खोल दिया गया। एसओ चित्राहाट रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक श्रीकृष्ण अपनी ससुराल नगला इमली आए थे, हादसे में उनकी मौत होने से परिवार में मातमी कोहराम मच गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *