वाराणसी के दुर्गाकुंड के मानस नगर एक्सटेंशन निवासी सुमेधा पाठक ने वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी में अपने कॅरिअर के 15वें पदक निशाना साधा है। उन्होंने दक्षिण कोरिया में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। 

Trending Videos

पिता बृजेश कुमार पाठक ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि सुमेधा अब तक 10 मीटर शूटिंग में 15 पदक जीत चुकी हैं। सुमेधा ने कहा कि दसवीं तक उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी। वह सामान्य छात्रों की तरह खेलती और पढ़ती थीं। पैरों में दिक्कत होने के बाद निशानेबाजी का अभ्यास शुरू किया। इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल में अभ्यास शुरू किया। 

इसे भी पढ़ें; दुस्साहस: ऑपरेशन सिंदूर का मजाक बनाया, आपत्तिजनक वीडियो किया पोस्ट; साइबर सेल की मदद से शुरू हुई जांच

2018 में प्री-स्टेट शूटिंग में स्वर्ण जीता। स्टेट प्रतियोगिता के बाद मद्रास में जीवी मावलंकर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। 2021 में दूसरे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 

उन्होंने तीसरे और चौथे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते। 2022 में फ्रांस के सेटूरेक्स वर्ल्ड कप और कोरिया में टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *