
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶🧶🧶🧶🧶(उरईजालौन) उरई: कोटरा निवासी शहीद अब्दुल रहमान ने 1965 की जंग में अपने पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने बहुत प्रयास किया को वलिदान किया था उनका परिवार पानी के लिए तरस रहा था पिछले एक वर्ष से प्रयास कर रहा था कि नल कनेक्शन मिल जाए लेकिन वहां पर कुछ दबंग लोग नल नहीं लगने दे रहे थे । पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने बहुत प्रयास किया लेकिन वहां पर लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे । अंत में शहीद के परिवार के साथ पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच, उपाध्यक्ष कैप्टन संतोष कुमार रायकवार और सूबेदार गजेंद्र सिंह चौहान ने उरई में जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पांडे साहब से मुलाकात की और जिलाधिकारी महोदय को बताया कि शहीद अब्दुल रहमान ने अपनी देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों को वलिदान किया था और आज शहीद का परिवार पीने के पानी के लिए तरस रहा है। जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आदेशित किया कि आज ही सूर्यास्त से पहले शहीद के घर में नल लगा हुआ और पानी गिरता हुआ वीडियो भेजें। जिलाधिकारी महोदय के आदेश के बाद सभी लोग एक्शन में आए और नल लगाने का काम शुरू हो गया नल लगता देख वहां पर दबंग लोग आ गए और कार्य रुकवा दिया फिर वहां पर नगर पालिका के अधिकारी और प्रशासन के लोग तथा पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के कोटरा संयोजक हवलदार मधुसूदन सिंह परिहार भी पहुंच गए । फिर प्रशासन ने शहीद के घर में नल लगवाकर वीडियो बनाया। इस सराहनीय कार्य के लिए पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी महोदय को तथा प्रशासन के तमाम सहयोग कर रहे लोगों को धन्यवाद दिया है।
