तेज रफ्तार मिनी बस ने एक के बाद एक दो कार और बालू से भरी एक टैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।

हादसे के बाद…
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”684882aab9ac60c7880cd43a”,”slug”:”agra-high-speed-bus-hits-two-cars-and-tractor-trolley-car-blown-to-pieces-2025-06-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra : तेज रफ्तार बस ने दो गाड़ियों और ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, कार के उड़े परखच्चे… दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे के बाद…
– फोटो : अमर उजाला
नेशनल हाईवे स्थित लॉयर्स कालोनी कट के सामने मंगलवार रात को भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार मिनी बस ने एक के बाद एक दो कार और बालू से भरी एक टैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।
एक कार के दो बार हवा में पलटे खाने के बाद परखच्चे उड़ गए। वहीं दूसरी कार में भी क्षतिग्रस्त हो गई। एयरबैग खुलने से वाहन चालकों की जान बच गई। हादसे के बाद भी चालक ने बस को नहीं रोका और भाग निकला। हादसे के बाद हाईवे पर रात 12:30 बजे तक जाम लगा रहा है। पुलिस ने वाहनों को सर्विस रोड से भगवान टाकीज होकर निकलवाया।