brides were beaten up in Mathura will now get married

दूल्हा दुल्हन।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


मथुरा में 21 फरवरी की रात बाद पूरी दुनिया के लिए अगले दिन का सूरज उगा, लेकिन करनावल के पीड़ित परिवार और बेटियों के लिए अंधेरी रात की सुबह अब तक नहीं हुई। लेकिन अब दुख की अंधेरी रात बीतने को आई है। अब जल्द ही दोनों बेटियों की बरात आएगी और उनकी विदाई के साथ करनावल में एक नया सवेरा होगा। परिवार को बेटियों के लिए रिश्ते खोजने में सफलता मिल गई है।

Trending Videos

करनावल की बेटियों की शादी टूटने के बाद पूरा परिवार परेशान है। वे जल्द से जल्द बेटियों की शादी करना चाहते हैं। परिजन और रिश्तेदारों ने मिलकर अब तक कई जगह रिश्ता खोजा, लेकिन बात नहीं बन सकी। हर बार उन्हें मायूसी ही हाथ लगी, पर अब बहुत दिन तक ये मायूसी रहने वाली नहीं है। 

सभी के प्रयासों से बेटियों के लिए रिश्ता मिल गया है। मथुरा में ही परिवार ने दोनों बेटियों के लिए रिश्ता खोज लिया है। शादी की बातचीत भी पूरी हो गई है, बस अब देरी है तो तारीख तय होने की। परिवार मार्च के प्रथम सप्ताह के अंत तक ही बेटियों की विदाई करने की सोच रहा है। 

अगर वर पक्ष ने भी इस पर सहमति जताई तो जल्द ही तारीख भी तय हो जाएगी। बेटियों की विदाई की सुबह पीड़ित परिवार के लिए उस अंधेरी रात का अंत होगा। पीड़ित बेटियों के पिता ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार तक शादी की तारीख तय हो जाएगी। वे पूरी धूमधाम से दोनों बेटियों को विदा करेंगे।

खाना भी नहीं खा रही हैं बेटियां

दो बेटियों की शादी टूटने का दर्द तो वह परिवार ही जान सकता है, जिसने ये दर्द झेला है। करनावल का एक परिवार बीते आठ दिनों से हर पल ये दर्द झेल रहा है। हाल ये है कि दोनों बेटियां न खाना तक छोड़ रखा है। परिवार की जिद पर कभी एक बार कुछ खा लेती हैं तो उसी से पूरा दिन बीत जाता है। पूरा परिवार भी घटना के बाद सदमे में है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *