राजधानी लखनऊ में बख्शी का तालाब क्षेत्र के बावली गांव निवासी हाईस्कूल की छात्रा उर्मिला (18) ने रविवार को सुबह फंदा लगा लिया। वह काफी समय से बीमार चल रही थी। उधर, डिप्रेशन के शिकार हसनगंज के बाबूगंज नई बस्ती के रहने वाले अरविंद (28) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
Trending Videos
भाई करन के मुताबिक, बहन बीमारी के कारण परेशान रहती थी। रविवार को सुबह 8 बजे बहन अंजलि कुछ काम से उर्मिला के कमरे में गई थी। अंदर पहुंचने पर उसकी चीख निकल गई। उसने देखा कि उर्मिला पंखे से रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर संजय सिंह के मुताबिक मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।
डिप्रेशन में रहने का कारण क्या था, घरवाले नहीं बता सके
उधर, हसनगंज के बाबूगंज नई बस्ती निवासी अरविंद हजरतगंज में एक निजी कोचिंग में चपरासी थे। भाई राजू ने बताया कि अरविंद कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। शुक्रवार को देर रात भाई ने घर की छत पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर भाई को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर रामकुमार गुप्ता ने बताया कि अरविंद के डिप्रेशन में रहने का कारण क्या था यह उनके घरवाले नहीं बता सके हैं।