deficiencies in school and hospital of the cantonment area director gave these instructions

छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेंद्रू ने निदेशक एनवी सत्यनारायण को कई समस्याओं से रूबरू कराया।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


रक्षा संपदा विभाग के निदेशक एनवी सत्यनारायण ने अपने आगरा दौरे में छावनी के स्कूलों और अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्हें कई खामियां मिलीं। सीईओ हरीश वर्मा पी को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने छावनी के लोगों से मिलकर समस्याएं भी जानीं।

Trending Videos

रक्षा संपदा निदेशक अपने चार दिवसीय दौरे के आखिरी दिन शनिवार को छावनी परिषद के वार्ड नंबर चार नौलक्खा पहुंचे। उन्होंने फरियादी के जर्जर मकान को देखा। वार्डों में भी साफ-सफाई भी देखी। छावनी कार्यालय में रिकॉर्ड रूम सहित विभागाध्यक्षों के कार्यालयों को भी देखा।

अंत में छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर नवीन कुमार एवं सीईओ हरीश वर्मा के साथ बैठक की। छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेंद्रू ने छावनी की समस्याओं से रूबरू कराया। बताया कि छावनी में कई जगह बिना एनओसी के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य चल रहे हैं। उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *