{“_id”:”67b9eeddcf237e504f03df8c”,”slug”:”etawah-leopard-cub-entered-the-toilet-of-panchayat-house-safari-team-rescued-it-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: पंचायत घर के शौचालय में घुसा तेंदुए का बच्चा, सफारी की टीम ने किया रेस्क्यू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तेंदुए का बच्चा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ददरा गांव के परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने खेलने के दौरान एक तेंदुए के बच्चे को बिल्ली समझकर शौचालय में बंद कर दिया। तेंदुए के बच्चे को शौचालय में बंद करने की सूचना ग्रामीणों ने दी। कुछ ही देर में तेंदुए के बच्चे को देखने को पंचायत घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ एकजुट हो गई। प्रशासनिक, पुलिस व सैंक्चुअरी की टीम ने लोगों को समझाया। बाद में सफारी की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए तेंदुए के बच्चे को पिजड़े में बंद कर ले गई।
Trending Videos
शनिवार दोपहर समय करीब दो बजे चकरनगर तहसील के गांव ददरा में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चे छुट्टी के दौरान घर जा रहे थे। इसी दौरान विद्यालय की बाउंड्री से सटे पंचायत भवन के शौचालय के समीप में एक करीब एक वर्ष का तेंदुए का बच्चा दिखाई दिया। बच्चों ने बिल्ली समझकर उसे समीप से देखने का प्रयास किया, लेकिन तेंदुए का बच्चा विद्यालय के बच्चों की भीड़ देखकर समीप में बने शौचालय में छिप गया।
बच्चे बड़ी पूंछ देखकर तेंदुए के बच्चे को पहचान गए और उन्होंने शौचालय का दरवाजा बंद कर दिया। कुछ ही समय में यह सूचना पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीण मौके पर तेंदुए के बच्चे को देखने के लिए एकत्रित हो गए। सूचना पर एसडीएम ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम दवन सिंह, प्रभारी निरीक्षक चकरनगर राजेंद्र विक्रम सिंह, सैंक्चुअरी के डिप्टी रेंजर चंद्रभान सिंह सेंगर सहित पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। सैंक्चुअरी वार्डन कृष्ण चंद्र शेखर ने लायन सफारी की टीम के साथ ग्राम पंचायत भवन के शौचालय में कैद तेंदुए के शावक को कपड़े से पकड़कर अपने साथ लाइन सफारी ले गई। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।