{“_id”:”6847abc853a0551cc302c069″,”slug”:”fraud-in-the-name-of-recruitment-stf-and-army-intelligence-contacted-jammu-and-kashmir-police-2025-06-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भर्ती के नाम पर ठगी: एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से किया संपर्क, मास्टरमाइंड की तलाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रादेशिक सेना में भर्ती के नाम पर ठगी के मास्टरमाइंड दीपक की तलाश तेज हो गई है। एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से संपर्क किया है।
गिरफ्तार आरोपी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
प्रादेशिक सेना की जनरल ड्यूटी (जीडी) में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में एसटीएफ को गिरोह के मास्टरमाइंड दीपक शर्मा की तलाश है। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में आरोपी एक मंदिर में सेवा का कार्य करता है। एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस ने जम्मू पुलिस से संपर्क किया है। मगर, आरोपी पुलिस पहुंचने से पहले ही भाग गया।
Trending Videos
एसटीएफ ने शनिवार की रात गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनमें फिरोजाबाद का अजय कुमार, जम्मू कश्मीर के सांबा जिले का कुलवंत सिंह और सुनील कुमार थे। गिरोह का मास्टरमाइंड पंजाब के पठानकोट का दीपक शर्मा उर्फ डीके है। उसने कुलवंत और सुनील को 50-50 हजार में युवकों को लाने का ठेका दिया था।